राहुल तिवारी भिंड,
पुलिस अधीक्षक भिंड मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब, अवैध हथियार, स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी व ईनामी फरारी आरोपी, गुण्डा बदमाशों पर धरपकड अभियान के तहत कार्यवाही जारी है, इसी तारतम्य में दिनांक 05.02.1996 में फरियादी रविन्द्र कुमार शर्मा निवासी मुरलीपुरा के मकान में हुई चोरी का आरोपी पकड़ा। उक्त चोर ने फरियादी के मकान से हीरो की 2 साईकिल व एक पीतल की टंकी को अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ली थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर देहात थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में देहात पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पकड़ लिया। उक्त आरोपी शातिर किस्म का था जो अपराध घटित करने के बाद से ही नाम व शहर बदल बदल कर अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा । लेकिन पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय रहा जैसे ही वह कहीं बाहर जाने की फिराक में था पुलिस ने उसे दीनपुरा में घेराबन्दी कर अपनी गिरफ्त में ले लिया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरी सुधीर सिंह कुशवाह, प्रआर केशव भदौरिया, सोनेन्द्र राजावत, सुमित तोमर, आर ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सन्दीप राजावत, राहुल शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।